गाजीपुर के गौरव डाँ० विवेकी राय का निधन,साहित्यकारो मे शोक की लहर

image

गाजीपुर- गाजीपुर के गौरव और यश भारती सहित अनेक पुरस्कार से समान्नित डाँ०विवेकी राय का वाराणसी के गेलेक्सी हास्पीटल मे दिनांक 22-11-2016 की भोर मे 4 बजे देहांत हो गया। डाँ०विवेकी राय का जन्म 19 नवंबर 1924 को उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के सोनवानी गाँव मे हुआ था। डाँ० विवेकी राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर मे हिन्दी विभाग के हेड आफ डिपार्टमेंट रह चूके थे। डाँ० विबेकी राय शांत, गंभीर प्रवृति के व्यक्ति थे। उनके व्यवहार से शालीनता और सज्जनता साफ परिलक्षित होती थी। डाँ० विवेकी राय निवंन्धकार , ललित निबंन्धकार,कथाकार ,उपन्यास कार के साथ-साथ सहृदय कवि भी थे। डाँ० विवेकी राय ने 50 से अधिक पुस्तकों की रचना किया । डाँ०विवेकी राय की कुछ प्रसिद्ध रचनाये सोनामाटी,मनबोध मास्टर की डायरी व फिर बैतलवा डाल पर है। मै 1988 मे स्व०गुरूदेव डाँ० विवेकी राय का शिष्य था , शिष्य का गुरू देव के चरणों मे कोटि-कोटि नमन

Leave a Reply