गाजीपुर के जिला जेल में क्यो धमकी एसटीएफ ?

गाजीपुर – वाराणसी के भाजपा पार्षदों को जेल से धमकी मिलने के मामले में वाराणसी एसटीएफ मंगलवार की शाम जिला जेल में पहुंची। जेल अधिकारियों के साथ टीम के लोग कुख्यात अपराधी राजू से मिले और उससे पूछताछ किये। सूत्रों के अनुसार जेल से राजू ने कइयों को धमकीभरा फोन किया था। सर्विलांस की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस होने के बाद चोलापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू का नाम प्रकाश में आया। राजू वर्तमान में जिला कारागार में बंद है। मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को एसटीएफ की टीम जेल में पहुंची। हालांकि, जेल प्रशासन इस कार्रवाई के बारे में कुछ भी बताते से कतराता रहा है।

Leave a Reply