गाजीपुर के प्रभारी डी०पी०ओ०के निलंबन का लेटर निदेशालय में

गाजीपुर- 5 फरवरी को गाजीपुर के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने और झूठ बोलने के कारण, गाजीपुर के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ मौर्या के निलंबन का लेटर, जिलाधिकारी गाजीपुर ने निदेशक महिला बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ को प्रेषित कर दिया है । ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक की समीक्षा बैठक में गाजीपुर के प्रभारी सीडीपीओ अमरनाथ मौर्या उपस्थित नहीं थे । उनके स्थान पर एक अन्य जूनियर अधिकारी उपस्थित था ।उनके स्थान पर उपस्थित जूनियर अधिकारी से जब प्रभारी मंत्री ने , प्रभारी डीपीओ अमरनाथ मौर्य के अनुपस्थिति के संदर्भ में पूछा तो, प्रभारी के स्थान पर समीक्षा बैठक में पहुंचे ,जूनियर ने बताया कि प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी निदेशालय में पूर्व निर्धारित बैठक में भाग लेने गए हैं । इतना सुनकर प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने निदेशक राजेंद्र सिंह को फोन मिलाया और पूछा कि क्या निदेशालय में प्रभारी डीपीओ की कोई मीटिंग है । इस पर निदेशक राजेंद्र सिंह ने प्रभारी मंत्री से कहा कि निदेशालय में कोई बैठक आहूत नहीं की गई है । इतना सुनते ही प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक का चेहरा गुस्से से तमतमा उठा और उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी को प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ मौर्या को निलंबित करने का निर्देश दिया था।

Leave a Reply