गाजीपुर के सभी दारू और वीयर के दुकानों के अबैध लाइसेंस

गाजीपुर- सैदपुर तहसीलदार दिनेश कुमार ने सोमवार को नगर स्थित शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। देशी, अंग्रेजी, बीयर व मॉडल शॉप की जांच की। जांच के दौरान सभी दुकानों का स्टॉक रजिस्टर चेक किया। स्टॉक तो सभी के पास सही था लेकिन चारों दुकानों पर लाइसेंस की समस्या देखने को मिली। किसी भी दुकान पर पक्का लाइसेंस नहीं था। पूछने पर बताया कि उन्हें विभाग द्वारा अस्थाई लाइसेंस दिया गया था और 30 अप्रैल के बाद वो भी अवैध हो गया था। इसके बाद भी अब तक विभाग द्वारा नए लाइसेंस हमें निर्गत नहीं किए गए हैं।