गाजीपुर के सीबीएसई 10 के टापर बच्चों के नाम

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दस का परीक्षाफल मंगलवार को दोपहर में घोषित हुआ। दसवीं परीक्षा में एक बार फिर शाहफैज में जिले में नही बल्कि पूर्वांचल में भी अपना दबदबा कायम किया। शाहफैज की छात्रा सलोनी राय ने 600 में 587 अंक प्राप्त कर जिले नाम पूर्वांचल में रोशन किया है। सलोनी राय ने 97.83 प्रतिशत प्राप्त किये है। पूजा चतुर्वेदी 97 प्रतिशत, अनुष्का 96.83 प्रतिशत प्राप्त किये है। शाहफैज पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने जिले में प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा कर लिया है। शाहफैज के विवेक कुमार यादव 96.5, हर्षित राय 96 प्रतिशत, विशाल कुमार यादव 95.66 प्रतिशत, शिवानी 95.55 प्रतिशत, शारा युनूस 95.33 प्रतिशत, राहुल 96.83 प्रतिशत, निलीरेष राय 96.83 प्रतिशत, नेहा यादव 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। शाहफैज के निदेशक नदीम अधहमी ने टॉपर छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। नदीम अधहमी ने बताया कि विद्यालय में 235 बच्चो ने परीक्षा दिया था, सारे बच्चे पास हो गये। 32 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये है। सनबीम महाराजगंज ने अपने वर्चस्व को बरकरार रखते हुए 10वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर का रिजल्ट दिया। जिसमें विद्यालय की छात्रा प्रिती गौतम (96.16) प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे जनपद में बालिकाओं में प्रथम् स्थान प्राप्त की। इसके अलावा आदित्य विक्रम सिंह (96.5), अवनी अग्रवाल (95.6), अमन मलहोत्रा (95), शिवांशी सिंह (94.16), अक्षिता श्रीवास्तव (93.16), अमन गुप्ता (93.66), अदिती राय (91), अनन्या सिंह (91.6) व प्रशान्त राय (91.3) प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया, जिससे विद्यालय परिवार व छात्रों के परिवार अत्यन्त प्रसन्न दिखे। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन के.पी. सिंह जी, नवीन सिंह, प्रवीन सिंह, शोभा सिंह व स्मिता सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना प्रदान किया तथा विद्यालय की डीन विशालाक्षी जी ने अत्यन्त प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की मेहनत व विद्यालय प्रशासन के योगदान को सराहा व विद्यालय परिवार व अभिभावकों को धन्यवाद दिया। माउंट लिटेरा जी स्कूल के छात्रा जया गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्तं किया। हनी शर्मा 93 प्रतिशत, अनुष्का सिंह 88 प्रतिशत अंक प्राप्त् किये है। माउंट लिटेरा जी स्कूल के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल का परीक्षा शत-प्रतिशत रहा। अगले वर्ष और बेहतर परिणाम होगें। एमजेआरपी पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियांशी अग्रवाल 94.8 प्रतिशत, स्मि‍ता मौर्या 94.2 प्रतिशत, शिवम पांडेय 94.2 प्रतिशत, हिमांशू राय 92 प्रतिशत, पवन कुमार 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।

Leave a Reply