गाजीपुर के हृदय हीन लेखपालो का पांचवे दिन भी जारी रहा धरना
गाजीपुर जनपद के लोग बाढ की बिभिषीका से जहाँ कराह रहे है वही बाढ राहत कार्य मे सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हृदयहीन लेखपाल अपनी बिभिन्न माँगो को लेकर गाजीपुर तहसील परिसर मे पाँचवे दिन भी धरना देता रहा है। 3000/ रूपए मासिक मानदेय पाने वाली आंगन बाडी कार्यकर्तीयाँ पुरे दिन बीना कुछ खाये पीये राहत सामाग्री की पैकिंग करती रही। समाजसेवी उमेश श्रीवास्तव ने आपदा के समय लेखपालो की ऐसे कृत्य की आलोचना करते हुए कहा कि ” लेखपालो का ऐसे समय यह कृत्य गैरजिम्मेदार होने के साथ , अमानवीय भी है ” ।