गाजीपुर-कोचिंग से घर लौट रहे छात्र की गोली मार कर हत्या

ग़ाज़ीपुर-भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम तराव निवासी 16 वर्षीय किशोर की अज्ञात हमलावरों नें गोली मारकर हत्या कर दिया।कोचिंग से लौट रहे छात्र को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। गोली से घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गोली किसने और क्यों मारी गयी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार भांवरकोल थाना क्षेत्र के साजनपुर कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर क्षेत्र के तराव निवासी आदित्य आयु 16 वर्ष अपने किसी दोस्त के साथ घर वापस जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में मिर्जाबाद और बीरपुर के बीच आदित्य को गोली लगने से लहूलुहान हालत में ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। वहीं आदित्य का साथी भी गायब है। गोली किसने मारी इसकी भी जानकारी नहीं हो पाई। आनन फानन आदित्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।