गाजीपुर-कोटे के दुकानों से कैसे बितरण होगा राशन, जानें

गाजीपुर -जिला पूर्ती अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने बताया है कि माह मई, 2020 की ही भाँति माह जून, 2020 में दो चरणों में खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। उन्होने बताया कि दिनांक 01.06.2020 से दिनांक 11.06.2020 तक प्रथम चरण में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, मनरेगा के अन्तर्गत प्रदेश में नियमित रूप से कार्य कर रहे परिवार अर्थात् सक्रिय (एक्टिव) जॉब कार्डधारक ,श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, न0पा0परिषद/नगर पंचायत क्षेत्रों में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर के व्यक्तियों को माह जून, 2020 का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। अन्त्योदय राशन कार्डेा पर माह जून, 2020 में 35 किग्रा (गेहूं 20 किग्रा एवं चावल 15 किग्रा) खाद्यान्न का वितरण निःशुल्क कराया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र के पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में से पात्र गृहस्थी के जो कार्डधारक मनरेगा के अन्तर्गत नियमित रूप से कार्य कर रहे हो अर्थात् सक्रिय (एक्टिव) जॉब कार्डधारक हो अथवा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो उन्हें उचित दर विक्रेता द्वारा माह जून, 2020 में प्रति यूनिट 3 किग्रा गेहॅू एवं 2 किग्रा चावल कुल 5 किग्रा खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत पात्र गृहस्थी कार्डधारकों जिनके पास श्रम विभाग द्वारा निर्गत पंजीयन प्रमाण पत्र हो अथवा नगर विकास विभाग द्वारा निर्गत देहाड़ी मजदूर आदि से सम्बन्धित प्रमाण पत्र रखता हो उनके द्वारा पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही उन्हें सम्बन्धित उचित दर विक्रेता द्वारा माह जून, 2020 में प्रति यूनिट 3 किग्रा गेहॅू एवं 2 किग्रा चावल कुल 5 किग्रा खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त वर्तमान माह जून, 2020 में प्रति राशन कार्ड 01 किग्रा चना भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।