गाजीपुर। कोतवाली के ठीक पीछे बुुधवार की रात दवा व्यवसायी नागमणि मिश्रा को बंधक बनाकर दुकान से दवा आदि सामान दुकान से बाहर फेंकने के साथ ही कैश काउंटर से एक लाख 13 हजार 500 रुपये लूटे जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित नागमणि मिश्रा ने पहले कोतवाली मे नामजद तहरीर दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक के सख्त होने पर कोतवाली पुलिस टीम 24 घंटे बाद सक्रिय तो हुई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिले के केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व दवा व्यवसायी नागमणी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक देकर बताया कि पुराने सदर अस्पताल के सामने किराए की दुकान पर 1954 से मेडिकल स्टोर चलाते हैं। दुकान से बेदखल न किया जाए इसके लिए दीवानी न्यायालय में 20 वर्षों से मामला चल रहा है। देर रात करीब 12 बज कर 40 मिनट पर जब वह अपनी दुकान मे सो रहे थे सात-आठ नकाबपोश पहुंचे और तमंचा सटाकर उसका हाथ-पैर बांध दिया और दुकान में रखी दवाइयों को बाहर फेंकने के साथ ही कैश काउंटर में रखे एक लाख 13 हजार 500 रुपये लूट लिए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देते हुए भगा गये। देर रात कोतवाली पुलिस को अवगत कराने के साथ ही दूसरे दिन तहरीर दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में पूरे मामले की जांच कर पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.