गाजीपुर कोतवाली मे होमगार्डो आमरण अनशन शुरू

image

गाजीपुर- अवैतनिक होमगार्डस अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले  अपनी माँगो को लेकर 1 अगस्त से आंदोलित होमगार्ड के जवानो को प्रान्तीय नेतृत्व के अहवाहन पर लखनऊ के जी.पी.ओ. पार्क मे आमरण अंनसन मे भाग लेने 8 अगस्त को लखनऊ जाना था। होमगार्ड के जवानों को लखनऊ पहुंचने से रोकने के लिए सदर कोतवाल प्रशांत श्रीवास्तव ने जन्मदिन की पार्टी के बहाने होमगार्ड के जवानों और उनके नेताओं को कोतवाली मे बुलाकर हिरासत मे लेलिया । कोतवाल के इस कृत्य से नाराज होमगार्ड के जवानों ने कोतवाली मे ही आमरण अंनशन पर बैठ गये है।

Leave a Reply