गाजीपुर-कोरोना पाजटिव मतगणना में नहीं पायेंगे प्रवेश
गाजीपुर-जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 में चुनाव लड़ने वाले समस्त उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेन्टों से अनुरोध किया है कि 02 मई, 2021 को होने वाली मतगणना और उसके पश्चात अनावश्यक भीड़-भाड़ न लगाये, किसी तरह का जुलूस न
निकाले तथा कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करें । यदि किसी के द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं किया जाता है तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।उन्होने चुनावी उम्मीदवारो को सूचित किया है कि 02 मई, 2021 को सभी मतगणना स्थलों पर जितने भी उम्मीदवार तथा उनके मतगणना एजेन्ट आयेगें, उन सभी का कोविड जाँच करायी जायेगी । कोविड टेस्ट होने के पश्चात रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही मतगणना परिसर में प्रवेश दिया जायेगा । यदि किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलती है तो उसे मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा । साथ ही बिना मास्क तथा हाथों में दस्ताने के भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा । यदि किसी के शरीर का सामान्य से अधिक तापमान पाया जाता है तो भी उसे मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा क्योंकि यह कोरोना संकमण का लक्षण है ।अतः सभी लोग मास्क लगाकर आयें , हाथो में ग्लब्स पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें । यदि कोई उम्मीदवार या उनका एजेन्ट कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके स्थान पर दूसरा व्यक्ति जो कोविड जॉच में निगेटिव रहेगा उसे ही मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति मिल सकेगी । वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग इसका कड़ाई से पालन करे।