गाजीपुर-कोरोना पाजटिव मरीजों की संख्या हुई 21 -नई बृद्धि

गाजीपुर-जब से प्रवासी मजदूरों का जनपद में आगमन हुआ है तब से जनपद में प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।कुछ दिन पुर्व 11 मई को नंदगंज थानाक्षेत्र के खिजिरपुर व मरदह विकास खण्ड के नसीरूदीनपुर मे दो प्रवासी मजदूर कोरोना पाजटिव मिले थे। कल 13 मई को करण्डा के ग्राम सभा कुचौरा व मनिहारी विकास खण्ड के सरायगोकूल मे पाजटिव मरीज पाये गये।14 मई को चार नये मरीजों की पुष्टि हुई इसमें नंदगंज थानाक्षेत्र के राजूपुर (सम्मनपुर के पास) में,विरनों विकास खण्ड के मोहनपुरा,शादियाबाद के चौकडी़ चौरा व भुड़कुड़ा के स्थानीय गांव में पाये गये थे। आज 15 मई को मिले अपुष्ट खबर के अनुसार विरनों विकास खण्ड के गोपालपुर ग्राम सभा में 5 , मनिहारी के ग्राम सभा भरथना में 1 तथा जखनियां के भीखमपुर में 1 कोरोना का पाजटिव मरीज मिले है।इस प्रकर जनपद में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 15 हो गयी थी लेकिन 15 मई की साम होते-होते 6 और एक्टिव मरीजों का खुलासा हुआ। विरनों के गोपालपुर में 2 और मिले,सदर विकास खण्ड के अटवा फत्तेहपुर में 1 , वयेपुर देवकली में 1 , जमानियां के मकसूदपुर में 1 , सरैया मऊ में 1 पाजटिव मरीज मिला। अब जनपद मे एक्टिव मरीजों की संख्या 15+ 6= 21 हो गयी है।