अन्य खबरें

गाजीपुर-कोरोना वायरस से जनपद में 11 वीं मौत

गाजीपुर- जिले में कोरोना के 11वें मरीज की मौत रविवार की देरशाम वाराणसी में हो गई। उनकी रिपोर्ट भी रविवार को ही आई थी, इस बीच हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद वाराणसी में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया। खानपुर थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी रामनाथ जायसवाल 65 गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं। वृद्ध होने के चलते आंशिक रूप से उनकी तबीयत काफी समय से खराब रहती थी। इस बीच लक्षण दिखने पर उन्होंने रविवार को ही एंटीजेन किट से अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। इस बीच शाम को उनकी तबीयत खराब होने पर परिजन उन्हें लेकर वाराणसी पहुंचे और अस्पताल में भर्ती करा दिया लेकिन देरशाम करीब साढ़े 7 बजे उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों से लगायत पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। हालांकि कोरोना से ही उनकी मौत हुई है, इस बात की पुष्टि देरशाम 9 बजे तक विभाग ने नहीं की थी। बहरहाल, लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। खानपुर क्षेत्र में किसी कोरोना संक्रमित के मौत की ये पहली घटना है। वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से हुई है। बहरहाल, अब स्वास्थ्य विभाग के पुष्टि का इंतजार है।

Leave a Reply