गाजीपुर-कोरोना वायरस से भारत के प्रथम पत्रकार की मौत

गाजीपुर-आगरा जिले के कोरोना पॉजिटिव वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ की जिंदगी की जंग हारने की खबर लगते ही प्रदेश और जिले के पत्रकारों में मायूसी छा गई। पत्रकार साथी एक दूसरे को फोन करके स्वर्गीय पंकज के निधन की खबर बताने के साथ ही दुख प्रकट करने लगे।महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर के प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन से जुड़े पत्रकार साथियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए घटना पर शोक व्यक्त किया। साथ ही सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय पंकज की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
   जनपद गाजीपुर के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव कहा कि कोरोना काल में पत्रकारिता धर्म पूरा करने के दौरान बड़े पैमाने पर पत्रकार साथी भी महामारी के शिकार हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सफाई और पुलिस कर्मियों को सरकार ने कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया है। ठीक उसी तरह से पत्रकार साथी भी अपनी जान की परवाह किए बिना देश के लिए कार्य कर रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों के लिए बीमा निर्धारण न करके सरकार ने बहुत बड़ी भूल की है। यह मीडिया के साथ सरकार का बड़ा अन्याय है।
    उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के भरणपोषण के लिए 50 लाख रुपए सहायता दिए जाने की मांग की है।
     इस दौरान महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव ने अनंतराम पांडे के पीड़ित परिवार के लिए पचास लाख रुपए की सहायता राशि की मांग का समर्थन करते हुए स्वर्गीय पंकज कुलश्रेष्ठ को श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा ईश्वर से प्रार्थना किया कि पीड़ित परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
    शोक व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से उपेन्द्र यादव, रामशीष, अजित विक्रम, शिप्रकाश पांडे, नसीम खान, विजय यादव, वीएन तिवारी, कृष्ण मुरारी पांडे, सहजाद, रविंद्र सिंह, सहित दर्जनों पत्रकारों ने दुःख व्यक्त किया।

Leave a Reply