गाजीपुर-कोरोना वारियर्स नें बृक्षारोपण के साथ मनाया पृथ्वी दिवस

गाजीपुर- लॉकडाउन में कोरोना वायरस के प्रकोप से आमजनमानस को सुरक्षित करने का बीड़ा उठा चुके जिले के कोरोना वॉरियर्स ‘टीम निशांत’ आज संजय सिंह, विश्वजीत सिंह एवं गुड्डू सिंह के अनुरोध पर सेनेटाइज़ेशन करने बवाड़े गाँव पहुँचे सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम इस गाँव में ततपश्चात अंकित सिंह (बंजारीपुर) के यहाँ सर्वप्रथम ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ 22 अप्रैल को ध्यान में रखकर पौधरोपण करके इस धरती को हरा-भरा बनाये रखने का संकल्प लिया एवं इन पौधों की देखभाल तथा रखरखाव की ज़िम्मेदारी भी इन युवाओं को सौंपी। इसके पश्चात हरिजन बस्ती समेत पूरे गाँव को सेनेटाइज़ किया गया। गाँव में सेनेटाइज़ेशन के दौरान ग्रामवासियों को सभी सदस्यों ने पर्यावरण-जागरूकता से भी जोड़ा एवं इसका महत्व समझाया। इस पूरी प्रक्रिया में टीम निशांत के साथ सभी सक्रिय सदस्य मोहित सिंह, विधुशेखर सिंह, छत्रसाल सिंह, सतेंद्र राय, विकास यादव उपस्थित रहे एवं अपना अतुलनीय योगदान दिया।