गाजीपुर-कोरोना वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही भीड़
गाजीपुर- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जखनियां पर कोरोना से बचाव हेतू वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड से बचाव की वैक्सीन लगने की खबर से क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। वैक्सीनेशन का कार्य अब प्रतिदिन हो रहा है।सुबह 10 बजे से कोविड से बचाव के लिए टीका लगाने का कार्य शुरु हो जाता है। इससे पहले ही दर्जनों लोग स्वास्थ्य केंद्र पर इकठ्ठा होना शुरू हो जाते है। तीन बजे तक लगभग 75 लोगों को टीके लगाए गए।बता दें कि जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शासन के आदेशानुसार प्रतिदिन कोविड-19 का वैक्सिनेशन हो रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया की अभी 45 वर्ष की आयु से उपर के लोगो को वैक्सिन लग रहा है।इसके लिये सर्वप्रथम आधार कार्ड लेकर आनलाइन कराना होगा और वैक्सिनेशन के समय आधार कार्ड साथ लेकर आना भी जरुरी है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी महेश कुमार यादव,मनीष कुमार,ममता सिंह सहित नर्स मुख्य रूप से मौजूद रहे। रिपोर्टर-अरविंद यादव