अन्य खबरें
गाजीपुर-कोरोना संक्रमण अपडेट गाजीपुर में

गाजीपुर- जिले में कोरोना ने कुछ राहत दिया है। मंगलवार को कोई पॉजीटिव न आने के बाद बुधवार को दो पॉजीटिव मरीज मिले। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 165 से बढ़कर 167 हो गई है। जिसमें से 83 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 82 से बढ़कर 84 हो गई है। हालांकि दो पॉजीटिव आने की चिंताजनक खबर के बीच बड़ी राहत की खबर ये है कि कुल 260 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।