गाजीपुर। जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। कल रविवार को कुल 39 नये संक्रमित पाये गये।
इस बात की जानकारी कोरोना प्रभारी डा.प्रगति कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 467 है। डिस्चार्ज होने वाले 5 मरीजों के साथ डिस्चार्ज कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1244 हो गई है तो वही अब तक 25 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 44 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 277, वाराणसी में 31,जिला अस्पताल में 6,अवध होटल में 4, अन्य जनपदों में 3 मरीज भर्ती हैं। वहीं 82 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
सूची में पाए गए 39 नए संक्रमित मरीजों में
जसदेवपुर में तीन, जलालाबाद, जंगीपुर, महराजगंज व गहमर में दो-दो मरीज पाये गये हैं। इसी प्रकार दुर्कुशी,खोवा मंडी, पुलिस लाइन, रेवतीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरगिथा,तुला पट्टी, रानीपुर, महेन्द्र, जसदेपुर,लाल दरवाजा, आलमगंज, रुहीपुर, भांवरकोल, पथरा,कोतवाली सदर, बिन्दवलिया,कस्बा दयालपुर,दिलदारनगर, सुजावलपुर, अहिरौली, पुलिस लाइन,रामपुर व बीरपुर में एक- एक मरीज मरीज पाए गए हैं।
