गाजीपुर-कोरोना संक्रमण की अपडेट-गाजीपुर टुडे
गाजीपुर। जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ साथ मृतक मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। कल मंगलवार को कुल 58 नये संक्रमित पाये गये।
यह जानकारी कोरोना प्रभारी डा.उमेश कुमार ने दी है। उनके द्वारा जारी सूची के अनुसार, 58 नए संक्रमितों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2247 हो गई है और एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 680 है। कल डिस्चार्ज 27 मरीजो के साथ डिस्चार्ज होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1034 हो गई है तो वही अब तक 17 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।कल शाम जारी सूची के अनुसार शम्मे गौसिया अस्पताल में 111 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 429, बीएचयू में 40,जिला अस्पताल में 13,अवध होटल में 7, वुद्धम शरणम विद्यालय में 7, अन्य जनपदों में 2 मरीज भर्ती हैं। वहीं 13 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।
सूची में पाए गए 58 नए संक्रमित मरीजों में मुहम्मदाबाद में नौ,जंगीपुर बिरनो में पांच, देवा दुल्लहपुर में तीन, लाल दरवाजा व हंसराजपुर में दो दो मरीज पाये गये हैं।इसी प्रकार राजेंद्र नगर पीरनगर, सेवरिया सवाई, नसीरुद्दीनपुर, लखीमपुर बरलपुर, बहादुरगंज, शेरपुर, आमघाट कॉलोनी, श्री कृष्णपुरी कॉलोनी मिट्ठनपुरा, गंगानगर सैदपुर, गोड़उर, सुभाखरपुर, राधे कॉलोनी बंसी बाजार, जोहल ट्रेनिंग स्कूल, दुल्लहपुर, वृंदावन हुरमुजपुर, गोसन्देपुर,बिरापाह, कटया लहन, धरवा कला,सुकहा, दुर्गा स्थान कासिमाबाद, बिशुनपुर, सोनबरसा, मिर्जापुर,बरहट, बाकरचक, मुर्की मुहम्मदाबाद, शेखपुर सैदपुर, मखदुमपुर, बेहरी, होलीपुर सैदपुर,सैदपुर,रानी चौक, मालवीय नगर, मानपुर बिरनो तथा जमानिया में एक-एक मरीज पाए गये।