गाजीपुर-कोरोना संक्रमण की ताजा अपडेट

607

गाजीपुर। शनिवार को जमानियां विधायक व उनके पति समेत 35 नए मरीज मिलने के बाद रविवार को भी दो दर्जन नए मरीज मिलने से संख्या में इजाफा हुआ और कुल संक्रमितों की संख्या 1250 हो गई। जिसमें से 591 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 10 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में कुल 659 एक्टिव मरीज हैं। रविवार को मिले 24 नए मरीजों में से मोहम्मदाबाद के स्टेट बैंक के 2 कर्मी समेत सादात यूनियन बैंक में 1, सैदपुर के रामपुर में 1, भदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 4, नसीरपुर रेवतीपुर में 1, बंशी बाजार में 1, विवेकानंद कालोनी सदर में 1, सिविल कोर्ट सदर में 1, पलिया भांवरकोल में 1, सोनवल में 1, पुलिस लाइन में 1, रजदेपुर शहरी में 1, गोराबाजार में 1, करहिया में 1, पल्हनपुर में 2, भदौरा के बहलोलिया में 1, रेवतीपुर में 1, सोनबरसा में 1 व सिद्धेश्वर नगर कालोनी लंका पर 1 संक्रमित मिला।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries