गाजीपुर-कोल्ड स्टोरेज संघ ने डीएम को 5.51 लाख का चेक सौंपा

ग़ाज़ीपुर-लाँकडाउन में गरीबों की मदद के लिए लोगों के हाथ लगातार आगे बढ़ रहे है। ऐसे में आज गरीबों की मदद के लिए जिला के कोल्ड स्टोरेज संघ के संरक्षक वीरेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष राजन सिंह ने अपने 38 सदस्यों की मदद से 5 लाख इक्यावन हजार का चेक जिलाधिकारी को सौंपा। इसके अलावा राजन सिंह द्वारा व्यक्तिगत तौर पर गरीबो की मदद लगातार की जा रही है। कल राजन सिंह के द्वारा व्यक्तिगत तौर पर 300 गरीब परिवार में लांच पैकेट भी बांटा गया। बता दें कि कोविड -19 महामारी से बचाव के लिए देश के सभी जिलों में लाँकडाउन चल रहा है। लॉक डाउन पार्ट वन में डीएम ग़ाज़ीपुर की तरफ से जिले के संभ्रांत लोगों से गरीब, दिहाड़ी मजदूरों को राहत पहुँचाने लिए अपील किया गया गया। जिले में 21 दिनों के लॉक डाउन पार्ट वन में संभ्रांत और समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर जिला प्रशासन की तरफ हाथ बढ़ाया और लगातार गरीब, दिहाड़ी मज़दूरों को राहत सामग्री, लांच पैकेट उनके घरों तक पहुचाया। साथ ही लॉक डाउन पार्ट टू में भी जिले के संभ्रांत लोगों द्वारा गरीबों की मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ रहे है। ऐसे में आज शीत गृह यानी कोल्डस्टोरेज संघ के वरिष्ठ अधिकारी एवं संरक्षक विरेन्द्र सिंह और जिलाध्यक्ष राजन सिंह के नेतृत्व में कोविड -19 महामारी से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री फंड में 5 लाख इक्यावन हजार का चेक डीएम ओमप्रकाश आर्य को सौंपा। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी शैलेन्द्र दूबे भी मौजूद रहे। इस दौरान उद्यन अधिकारी शैलेन्द्र दूबे ने बताया कि जिले में इस समय 38 कोल्डस्टोरेज संचालित है और सभी कोल्डस्टोरेज के संचालको ने मिलकर इस महामारी की लड़ाई में 5 लाख इक्यावन हजार का अनुदान चेक के रूप में जिलाधिकारी को सौपा है। इस संकट की घड़ी में गरीबो की मदद करने के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया।

Leave a Reply