गाजीपुर को नितिन गडकरी ने दिया करोड़ों की सौगात , लेकिन ?

गाजीपुर-गाजीपुर को भारत सरकार के भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने कई सौ करोड़ रुपए की सौगात दिया, लेकिन नितिन गडकरी के कार्यक्रम में आई हुई भीड़ को देखकर पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है । सबसे ज्यादा मुखर समाजवादी पार्टी के लोग हैं । समाजवादी पार्टी के लोगों का कहना है कि 5000 करोड़ की सौगात और लंका के मैदान में 5000 से भी कम लोगों की भीड़ ,भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रियता के गिरते ग्राफ का प्रमाण है । भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी सफाई में यह कहते हुए फिर रहे हैं कि पूरा का पूरा लंका का मैदान जनता से पटा हुआ था। लेकिन वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नन्हकू यादव का कहना है कि, लंका के रामलीला मैदान को प्रवचन देने वाले धर्माचार्यों ने आधा कवर कर रखा था, बचे हुए आधे भाग में लंका मैरिज हाल था । इसके बाद जो नितिन गडकरी जी के कार्यक्रम के लिए मंच बना हुआ था ,एक चौथाई भाग में वहीं था। यदि भारतीय जनता पार्टी लंका मैदान के एक चौथाई भाग को भी नहीं भर पाती है तो इसका मतलब साफ है कि की जनता भारतीय जनता पार्टी के जुमलेबाजी को जानवर पहचान चुकी है ऐसा समाजवादी पार्टी के लोगों का कथन है वैसे सच बात तो यह है कि जनता को लाने के लिए जनपद के कोने-कोने में भेजे गए चार पहिया और दो पहिया वाहन खाली खाली जिला मुख्यालय की तरफ आ रहे थे, ऐसा लोगों ने अपनी आंखों से देखा।

Leave a Reply