गाजीपुर – कौन कहाँ से जीता और कौंन कहाँ से हारा
गाजीपुर- महिनों की मेहनत और वर्षो के मेहनत का परिणाम किसी के घर खुशी लेकर आया तो किसी के घर ग़म लेकर आया। आज हुई नगर निकाय मतदान की गणना मे सादात नगर पंचायत मे भाजपा उम्मीदवार प्रमिला यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सुमन यादव को 96 मतों से पराजित किया। बहादुरगंज नगर पंचायत पर बसपा की निकहत परवीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1322 मतो से पराजित किया। जंगीपुर नगर पंचायत पर निर्दल विजय लक्ष्मी पत्नी लालजी गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 427 मतों से पराजित किया। दिलदारनगर नगर पंचायत पर निर्दल अविनाश जयशवाल उर्फ नेपालि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 416 मतों से हराया । सैदपुर मे बसपा उम्मीदवार सरिता सोनकर पत्नी शशी सोनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 800 मतो से हराया। जमानियां मे बसपा के एहशान जफर उर्फ रुमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के संतोष वर्मा को 427 मतों से हराया। बसपा के एहसान जफर को 3306 मत तथा भाजपा के संतोष वर्मा को 2879 मत मिले।