गाजीपुर-कौन हैं ? आते है और मारते है और फिर चले जाते है

गाजीपुर- कोरोना वॉरियर्स के नाम से जनपद मे चर्चित ‘टीम निशांत’ का जिले को सेनेटाइज़ करने का क्रम इस लॉकडाउन में आज 27 वें दिन भी जारी रहा।आज सेनेटाइज़ेशन के क्रम में दुर्गेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी परिषद,गोपाल राम खरवार अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ,संजय यादव ग्राम पंचायत अधिकारी व मीडिया प्रभारी,जयप्रकाश बिंद उपाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ,विनोद चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ के आग्रह पे विकास भवन की बहुमंज़िला इमारत के हर एक विभाग को सेनेटाइज़ किया गया, इसके पश्चात रेलवे का ज़ोनल ट्रेनिंग सेंटर जिसे इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर क्वेरेन्टाईन सेंटर बनाया गया है उसे भी सेनेटाइज़ किया गया, सेनेटाइज़ेशन के अगले क्रम में जिला बाल सुधार गृह की समस्त इकाइयों को सेनेटाइज़ किया गया। इस पूरे सेनेटाइज़ेशन अभियान में टीम के सभी सदस्य मुखिया निशांत सिंह, विधुशेखर सिंह, सतेंद्र राय, मोहित सिंह, विकास यादव समेत छत्रसाल सिंह का अविस्मरणीय योगदान रहा।इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में निशांत ने बताया कि हम लोगो का संघर्ष कोरोना महामारी के खात्मे तक जारी रहेगा,पूरी टीम समर्पित है। जिला प्रशासन के लिए यथा सामर्थ जितना भी सहयोग हो पायेगा हम सब की टीम से अनवरत,सेवाभाव एवं समर्पण भाव से समाजहित में हर आवश्यक स्थानों को सेनेटाइज करने का कार्य अनवरत करते रहेंगे।सभी टीम के सदस्यों के स्वास्थ की मंगलकामना करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।