गाजीपुर- क्या ऐसे भी मौत होती है ?गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-मंगलार की सुबह जमानियां रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर ट्रेन से उतरने के बाद प्लेटफार्म पर रखे अपने ही बैग को लांघते हुए एक महिला का पैर बैग में फंस गया और गिर गयीं। अचानक प्लेटफार्म पर गिरने से उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव लेकर घर चले गए। घटना के संबंध में बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर बक्सर पैसेंजर ट्रेन से एक परिवार के कुछ लोग कई बैग के साथ उतरे थे,उन्होंने बैगों को प्लेटफार्मर पर रख दिया। इसी बीच परिवार के साथ ही मौजूद करीब 32 वर्षीय एक विवाहिता आगे जाने के लिए अपने ही बैग को लांघ रही थी। इसी दौरान बैग में उसका पैर फंस गया और वह मुंह के बल प्लेटफार्मर पर गिर पड़ी और छटपटाने लगे। जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिवार के लोग विवाहिता को स्टेशन के नजदीक ही एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। परिजन घटना की सूचना पुलिस को दिए बगैर ही शव लेकर घर चले गए। बताया जा रहा है कि मृतक विवाहिता अपने परिजनों के साथ सोनभद्र जनपद के रेनुकूट से आ रही थी।

Leave a Reply