अन्य खबरें

गाजीपुर-क्रय केन्द्र पर कम खरीदारी से डीएम नाराज

गाजीपुर-जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज विकासखंड करण्डा अंतर्गत आने वाले धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्राम्हणपूरा एवं सौरम में स्थापित धान क्रय केंद्र पर पहुंच गए उन्होंने वहां की स्थिति को देखा। धान क्रय केंद्र सौरम में कम धान खरीद होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जितने भी किसान केंद्र पर आते हैं उनसे धान क्रय किया जाए।इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सौरम केंद्र पर खरीद कम होने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि क्रय केंद्र समय से खुले तथा केंद्र पर नियत समय पूर्वाहन 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। केन्द्र पर पारदर्शिता के साथ नियमित धान खरीद करते हुए केन्द्र को आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें। किसी भी केंद्र पर बिचौलिए या दलाल सक्रिय न होने पाएं अन्यथा की स्थिति में केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।यदि महिला के नाम पर पंजीकरण है तथा महिला स्वयं धान बेचने केंद्र पर आती है तो बिना नंबर के ही उसको वरीयता के आधार पर उसका धान क्रय किया जाए।केन्द्र पर बड़े काश्तकार के धान की खरीद इस प्रकार से किया जाए कि छोटे किसानों का हित प्रभावित ना हो। बड़े किसान की खरीदारी चरणबद्ध तरीके से एक आधा दिनों में की जाए तथा छोटे किसानों की उसी दिन कर लिया जाए ।उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों के साथ संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार करें तथा उनकी समस्याओं को दूर करते हुए उनका धान क्रय करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक हित में जनपद के समस्त धान क्रय केंद्रों का राजस्व ग्रामों से सम्वधिकरण जनपद स्तर पर मुक्त कर दिया गया है किसान भाई अपनी सुविधा के अनुसार नजदीकी केन्द्र पर अपना धान विक्रय कर सकते हैं।

Leave a Reply