गाजीपुर-क्षत्रिय युवाओं का समाजसेवा अभियान आज भी रहा जारी

गाजीपुर-आज दिनांक 12 अप्रैल को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गाजीपुर तहसील के अंतर्गत गाजीपुर ब्लाक के ग्राम सभा मुणवल, एकला, पहुँची, मदनही, बनगावा, खिलवा में राशन वितरण किया गया। जिसमें 35 परिवारों में लगभग 150 यूनिट के लोगों को 3 दिन का राशन वितरण किया गया ।

जिसमें आटा, चावल, आलू,नमक,गरम मसाला का पैकेट था। सभी लोग राशन पाकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। इस आपदा की घड़ी में संगठन द्वारा दी गई मदद को काफी सराहा गया तथा संगठन का धन्यवाद भी किया गया। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोनावायरस जैसी महामारी जिसकी वजह से हिंदुस्तानी नहीं पूरा का पूरा विश्व परेशान है और जिसकी वजह से पूरे देश में लाक डाउन है और लाक डाउन की वजह से जो लोग रोज कमाने और खाने वाले हैं उनके सामने कमाने और खाने की काफी विकट समस्या आई है।जिसकी वजह से रोजमर्रा का जीवन यापन करने वाले लोगों को काफी कठीनाई का सामना करना पड़ रहा है।

इस परिस्थिति में सरकार प्रशासन समाज सेवी संगठन के साथ-साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर भी लोगों को भोजन सामग्री निरंतर उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है तथा इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि कोई आदमी भूखा ना रहे कोई आदमी भूखा ना सोए। सबको भोजन व राशन पर्याप्त मात्रा में मिलता रहे तथा उन लोगों से अपील की गई कि वह लोग सरकार द्वारा दिए हुए निर्देशों का पूरा पालन करें। लाक डाउन में जो भी सावधानियां बरतने को कहा जा रहे हैं उसका पूरा का पूरा पालन करें।

जिससे कोरोना जैसी महामारी इस देश से जल्द से जल्द खत्म हो सके इस मौके पर जिला महामंत्रीबृजेश सिंह शेरू रिंकू सिंह हैप्पी सिंह तकदीर सिंह अनुराग शुभम सिंह प्रिंस सिंह विशाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply