गाजीपुर-खबर पढें और ठगी से बचें

258

गाजीपुर। साइबर ठगों ने अपना जाल एक बार फिर से फैलाना शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो का सहारा लिया है। शो के नाम पर वो भोले भाले लोगों को फोन करके या व्हाट्स एप पर ऑडियो मैसेज करके विजेता राशि जीत जाने की बात कहते हैं और फिर उन्हें भारी चूना लगा देते हैं। ऐसा ही एक व्हाट्सएप मैसेज ग्राम गोपालपुर क्षेत्र सैदपुर निवासी विशाल चौधरी को आया। बुधवार की भोर 3 बजकर 39 मिनट पर खुद को कंपनी डायरेक्टर बताते हुए विजय कुमार के नाम पर किसी ने 8445486761 नंबर से विशाल को ऑडियो मैसेज भेजा। उक्त ठग ने अपनी प्रोफाइल पर विजय कुमार के नाम का आरबीआई का पहचान पत्र लगा रखा था और केबीसी 10 के नाम पर व्हाट्स एप बनाया था। ऑडियो में उसने झांसा देते हुए कहा कि ‘मैं कंपनी डायरेक्टर विजय कुमार हूं, आपका नंबर ऑल इंडिया सिम कार्ड में आया है और आप केबीसी 10 के लकी विजेताओं में चयनित हुए हैं। बधाई देते हुए कहा कि आप 25 लाख रूपए जीत चुके हैं। लॉटरी की रकम पाने के लिए उसने कहा कि ये रकम पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर जसपाल सिंह के पास भेज दी गई है। उसने हेड ऑफिस के नाम पर 8699028688 नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर सिर्फ व्हाट्स एप कॉल की जा सकती है। डायरेक्ट कॉल नहीं कर सकते। इस पर व्हाट्स एप कॉल करके 4515 लॉटरी नंबर बताकर जीती हुई रकम हासिल कर लें। हालांकि विशाल ने समझदारी दिखाते हुए तत्काल उक्त नंबर को ब्लॉक कर दिया और लोगों को भी जागरूक किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries