गाजीपुर-खब़र पढें और घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श लें

गाजीपुर-कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप को देखते हुए जनपद में लॉकडाउन की अवधि मे जनपदवासियों को दूरभाष के माध्यम से प्रातः
10 बजे से सायं 04 बजे तक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य के अध्यक्षता में इण्डियन मेडिकल एशोसिएशन
गाजीपुर के साथ दिनांक 25 अप्रैल 2020 को सायं 06 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में कोविड-19 के दौरान आम जनमानस
को चिकित्सीय परामर्श देने के सम्बन्ध में वार्ता की गयी एवं निर्देश दिया गया कि ओ पी डी में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ओ पी डी करना
सुनिश्चित करेगे तथा चिकित्सक एंव चिकित्साकर्मी अपने स्वयं सुरक्षा के मापदण्डो का भी पालन करेगेे। इसके साथ ही चिकित्सालय को नियमित रूप से
सेनेटाईजेशन का कार्य कराने का निर्देश दिया एंव चिकित्साकर्मियों का पूर्ण सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराते हुए सामाजिक दूरी का अनुपालन प्रत्येक
दशा में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही होने पर उनकी स्वयं की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होने स्वास्थ्य विभाग
द्वारा दिये गये गाइड लाईन का कडाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्य ने प्राईवेट एवं सरकारी विशेषज्ञ चिकित्सको की सूची तैयार की है।जो निम्नवत हैः- डा0 अभय कुमार गुप्ता बाल रोग, सा0स्वा0केन्द्र सैदपुर मो0नं0 9451484126, डा0 संजय मोहन गुप्ता, बाल रोग, सा0स्वा0केन्द्र सैदपुर मो0नं0 9305218300, डा0 नवीन कुमार सिंह बाल रोग,प्रा0स्वा0केन्द्र बाराचवर, मो0नं0 9935220839, डा0 प्रभाकर राम बाल रोग,
सा0स्वा0केन्द्र मनिहारी मो0नं0 9450374934, डा0 दिनेश चन्द्र, बाल रोग सा0स्वा0केन्द्र मनिहारी मो0नं 9450031370, डा0शशांक सूर्यवंशी बाल रोग विशेषज्ञ रायल चिल्ड्रेल हॉस्पीटल पीरनगर मो0नं0 8318651569, डा0 अर्चना सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ मॉ राधिका देवी चिकित्सालय चन्द्रशेखर नगर मो0नं09450027085, डा0 के0के0 सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ मॉ राधिका देवी चिकित्सालय चन्द्रशेखर नगर मो0नं0 9415887179, डा0 शरद कुमार राय, बाल
रोग विशेषज्ञ आस्था चाइल्ड सिकन्दरपुर, मो0नं0 9451522846, डा0राजेश राय,बाल रोग, राज नर्सिंगहोम बड़ीबाग, मो0नं0 7376113333, डा0 दीपाली साहू, डेन्टल सर्जन सा0स्वा0केन्द्र सैदपुर,मो0नं 9450608874, डा0 गरिमा
विश्वकर्मा, डेन्टल सर्जन सा0स्वा0केन्द्र बरूईन जमानियां मो0नं08318529187, डा0 राजकुमार चौबे, डेन्टल सर्जन, एस0एस0 डेन्टल क्लिनिक
अष्टभुजी कालोनी गाजीपुर मो0नं0 9415251551, डा0 प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, फिजिशियन, सा0स्वा0 केन्द्र बरूईन जमानियां, मो0नं0 9431491918, डा0 डी0पी सिन्हा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नेत्र सर्जन मो0नं0 9140089326, डा0 ए0के0 राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ, मॉ दुलेश्वरी नेत्र चिकित्सालय आमघाट कोलोनी, मो0नं0 9415281747, डा0 अविनाश सिंन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ चन्द्र ललित हॉस्पिटल लंका चुंगी मो0नं0 9140969275 ,
डा0 माधव मुकुन्द नेत्र रोग विशेषज्ञ एम0एस0 मेमोरियल नेत्रालय दिलदार नगर मो0नं0 9415074672, डा0 सुनिल कुमार यादव, जनरल सर्जन, अमन सर्जिकल सेन्टर रौजा, मो0नं0 9415371575, 9450027085, 8650233498, डा0 राजेश सिंह जनरल सर्जन, सिंह लाइफ केयर हॉस्पीटल गंगा ब्रिज गाजीपुर मो0नं0
9415209537, डा0 बावन दास, जनरल सर्जन, गाजीपुर नर्सिगहोग प्रकाश नगर,
मो0नं0 9451490105, 9415889191, डा0 जे0पी0राय जनरल सर्जन आभा हॉस्पीटल
हेतिमपुर, मो0नं0 9451595971, 8922044194, 8318132849, डा0 पल्लवी जायसवाल स्त्रीरोग विशेषज्ञ जीवन ज्योति हॉस्पीटल प्रकाश नगर मो0नं0
9451734235 , डा0 रजनी राय स्त्री रोग विशेषज्ञ राज नर्सिगहोम बड़ीबाग, मो0नं0 9415685214, 7704815049, डा0 मधुबाला श्रीवास्तव, स्त्री रोग
विशेषज्ञ, लाईफ लाईन हॉस्पीटल आमघाट, मो0नं0 9452709838, डा0 अनुपमा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सिंह लाईफ केयर गंगा ब्रिज, मो0नं0
9415228835, डा0 कल्पना गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ गाजीपुर नर्सिगहोम प्रकाश नगर मो0नं0 9451490105, डा0 अनामिका अंशुल, स्त्री रोग विशेषज्ञ,आस्था चाईल्ड मेटरनिटी सेन्टर सिकन्दरपुर, मो0नं0 9451522846, डा0 रेणुका
सिंनहा स्त्री रोग मो0नं0 9415345933, आर के बी के0 पेट्रोल पंप गाजीपुर,डा0 ए0 के0 मिश्रा फीजिशियन मो0नं0 9415345636, डा0 जे0एस0राय मेडिसिन ,संजीवनी हॉस्पीटल आमघाट मो0नं0 9415880773, डा0 मुकेश सिंह मेडिसिन
वर्ल्डग्रीन हॉस्पीटल सैदपुर मो0नं0 9451722005, 9648599998, डा0 वत्सला राय चर्मरोग विशेषज्ञ चन्द्र ललित हास्पीटल चुंगी मो0नं0 8756990478 ,डा0कमलेश भाष्कर चर्मरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय गाजीपुर मो0नं0
9415858478, डा0 ए0के जायसवाल हड्डी रोग विशेषज्ञ जीवन ज्योति हॉस्पीटल
प्रकाश नगर मो0नं0 7755033464, डा0 राजेश पाण्डेय चेस्ट विशेषज्ञ आर0एस0
हॉस्पीटल दुल्लहपुर मो0नं0 8175852700, 9415008160, डा0 एस0एल0वर्मा
चेस्ट रोग विशेषज्ञ एस0एल0 क्लिनिक लंका मो0नं0 9161028999 को तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सकों को निर्देश दिया है कि लॉक डाउन के चलते किसी भी व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से यदि परमार्श लेना चाहता है तो उसे सही जानकारी दंे तथा फोन अवश्य उठायेगे। इसमें किसी स्तर की लापरवाही क्षम्य नही होगा।

Leave a Reply