गाजीपुर-खाद्य पदार्थों का टीम ने लिया नमूना, जांच को भेजा लखनऊ
गाजीपुर 30 अक्टूबर, 2024् – आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभिसूचना आधारित प्रभावी विशेष अभियान चलाकर कुल 05 नमूना संग्रहित किया गया, जिसमें खोयामण्डी सैदपुर गाजीपुर स्थित विन्ध्यांचल के प्रतिष्ठान से खोया का 01 नमूना, सैदपुर निकट तहसील गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-बंगाल स्वीट हाउस से पेड़ा का 01 नमूना, भोलेनगर सैदपुर गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-आमंत्रण स्वीट हाउस से बतीशा का 01 नमूना, सिखड़ी मार्केट गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-श्री साई स्वीट हाउस से पेड़ा का 01 नमूना, सिखड़ी मार्केट गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स-संदीप स्वीट हाउस से बूॅदी का लड्डू का 01 नमूना, संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही उपजिलाधिकारी (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) सैदपुर एवं उपजिलाधिकारी जखनियॉ के नेतृत्व में सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में डा0 तूलिका शर्मा, गुलाबचन्द गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार कन्नौजिया, विरेन्द्र यादव एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।