ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- खाद्य सुरक्षा विभाग की लगातार छापेमारी से हड़कंप

गाजीपुर 14 सितम्बर, 2024- आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया गाजीपुर के आदेश पर डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में दिनांक 13.09.2024 एवं 14.09.2024 को मिलावटी खाद्य नमकीन के विनिर्माण/थोक विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन/विशेष अभियान चलाकर कुल 08 नमूना संग्रहित किया गया, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है जिसमें दिनांक 13.09.2024को आदर्श गाव गाजीपुर स्थित नमकीन विनिर्माण प्रतिष्ठान से विराट नमकीन एवं नमकीन गाजीपुरिया का कुल-02 नमूना, आदर्श गाव गाजीपुर स्थित दूसरे नमकीन विनिर्माण प्रतिष्ठान से मन्जूरियन चाउमीन नमकीन का कुल 01 नमूना, बिजौरा गाजीपुर स्थित नमकीन के थोक/वितरक प्रतिष्ठान से नमकीन नवरत्न, नमकीन उमंग एवं नमकीन मलाई सेव (प्रमोद ब्राण्ड) का कुल 03 नमूना लिया गया तथा दिनांक 14.09.2024 को दुर्गा चौक जमानिया गाजीपुर स्थित नमकीन के विनिर्माण प्रतिष्ठान से नमकीन का नमूना संग्रह किया गया एवं मिथ्याछाप एवं अधोमानक होने के संदेह के आधार पर 15 बोरा नमकीन कुल अनुमानित मूल्य 72000/- अभिग्रिहित कर खाद्य कारोबारकर्ता के अभिरक्षा में सौंपा गया।,जमानिया कस्बा गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान से नमकीन (पायल ब्राण्ड) का 01 नमूना, संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।
नमूना संग्रह की कार्यवाही श्री सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा, श्री गुलाबचन्द गुप्त, श्री पंकज कुमार कन्नौजिया, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री विरेन्द्र यादव एवं श्री अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।
………………………..