गाजीपुर-खानपुर पुलिस भी कमाल की है

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता से मारपीट, छिनैती व लूटपाट के घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है। बीते मंगलवार की शाम सिधौना बाजार में 5 लुटेरों द्वारा रिलायंस फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर अशोक श्रीवास्तव की कार को छतिग्रस्त कर उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के साथ ही उनकी सोने की अंगूठी, चेन व नगदी छीन ली गई। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा 24 घंटों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। लेकिन आरोप है कि अपराधियों संग सांठगांठ के चलते उन अपराधियों का सिर्फ चालान करके कोरम पूरा कर लिया गया। जबकि पीड़ित ने लूट व मारपीट की तहरीर दी थी। गौरतलब है कि क्षेत्र में अनलॉक होने के बाद से ही खानपुर, मौधा, सिधौना आदि क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गयी है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़, छिनैती, लूटपाट, चोरी आदि की घटनाओं से अनभिज्ञ खानपुर और सिधौना चौकी की पुलिस चालान व वसूली में व्यस्त है। जिसके चलते पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षेत्रीय जनता में भारी रोष है। शाम ढलते ही शराबियों, मनबढ़ युवकों व बदमाशों का उत्पात शुरू हो जाता है। पुलिस की अपराधियों पर दरियादिली दिखाने से लोग अपनी शिकायत लेकर पुलिस तक जाना निरर्थक समझ रहे हैं।