गाजीपुर-खुनी संघर्ष की तरफ बढता ओवरलोडिंग बालू का खेल

1015

गाजीपुर।गाजीपुर की जीवन रेखा हमीद सेतु बालू ,गिट्टी व कोयला माफियाओं के ओवरलोडिंग के खेल चलते कई बार क्षतिग्रस्त हो चूका है। मरम्मत के बाद जब भी सेतु चालू होता है जिलाधिकारी अधिकतम भार सीमा निर्धारित कर देते है।लेकिन अबैध कमाई के नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों, सत्तारूढ़ व विपक्ष के दबंग व कद्दावर नेताओं, गुंडे टाईप ट्रक मालिकों व लूट की बहती गंगा मे खुद हांथ धोते परिवहन विभाग के लोग दोनों हांथ से अपनी जेब भरने मे लग जाते है। हमीद सेतु के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता भी पुल के बंद होने के भय से दिन मे कम रात्रि अधिक कराहती रहती है।लेकिन ओवरलोडिंग के इस खेल को अब क्षेत्रीय जनता बर्दाश्त करने के मूड़ मे नहीं लगती है।इसी कडी में समाजसेवी योगी हर्ष सिंह ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को हमीद सेतु पर ओवरलोड वाहनों का संचालन बंद कराने के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन के संबंध में पत्रक सौंपा। पत्रक में उन्होंने कहा कि आपको बताना चाहता हूं कि समाजसेवियों द्वारा लगातार प्रशासन को मौखिक एवं लिखित सूचित करने के बावजूद हमीद सेतु पर ओवरलोड ट्रकों का संचालन जारी है। इसके कारण सेतु एक बार पुनः टूटने के कगार पर है। हमीद सेतु पर प्रशासन का निराशाजनक भाव क्षेत्रीय जनता के लिए बहुत ही कष्टदायक है। कहा कि सर्वसमाज के हित को ध्यान में रखते हुए और हमीद सेतु को बचाने के लिए 7 नवंबर को शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया जाएगा। पत्रक देने के दौरान अनुराग सिंह, जय चौबे, मनीष कुमार सिंह, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries