गाजीपुर-गंगा की लहरों में डूबने से दो बचे एक डूबा

गाजीपुर- भयंकर गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा में नहाने गए तीन दोस्त डूबने लगे। गंगा में डूब रहे युवकों पर जब घाट पर मौजूद मल्लाहों की नजर पडी तो उन्होंने अपनी जान पर खेल कर उन्हें बचाने में जूट गये। मल्लाहों नें स्टिमरघाट पर गंगा में डूब रहे अल्ताफ और बाबर को तो बचा लिया जबकि साहिल नाम का 22 वर्षीय युवक गंगा की लहरों में डूब गया। खबर लिखे जाने तक साहिल की तलाश गोताखोरों की मदद से पुलिस करा रही है। साहिल की मौत से परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply