गाजीपुर-गंगा घाट पर सक्रिय गंगा दूत

295

गाजीपुर 16 नवम्बर, 2020,  नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकासखंड करंडा के ग्राम सभा चोचकपुर में गंगा दूतों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया छठ के पर्व को देखते हुए गंगा दूतों ने पूर्वी गंगा घाट से लेकर हनुमान मंदिर गंगा घाट होते हुए सम्मोही गंगा घाट तक की संपूर्ण साफ सफाई की गई इन  गंगा घाटों के बीच  संपूर्ण साफ सफाई किया गया जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा दूत  लगातार स्वच्छता अभियान समय.समय पर चला रहे हैं हम सभी को मां गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए गंगा दूतों को सहयोग करने की आवश्यकता है आज गंगा की बदलती तस्वीर के पीछे इन युवाओं का विशेष योगदान रहा आज युवा मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए बढ़.चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं ।स्वच्छता अभियान में गंगा दूत  राजन चौधरी ,रामनिवास, अजीत, राजा रविंद्र, राहुल, हरिदास,दीपक, विक्की, विशालए प्रद्युमनए बृजेशए बिट्टूए विपिनए रोहितए मोहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries