गाजीपुर-गंगा में नहाते समय युवक डूबा-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले आदर्शगांव के पास बने कांशीराम कालोनी निवासी युवक अपने दोस्‍तों से साथ गंगा नदी में नहाते समय गंगा के जल में काफी गहरे में चला गया जिससे उसकी डूबकर मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श गांव स्थित कांशीराम आवास निवासी मोनू आयु 18 वर्ष शनिवार की दोपहर अपने दोस्‍तों के साथ कुर्था गांव के पास गंगा नदी में नहाने गया और गहरे पानी में जाने से मोनू डूब गया। मोनू के डूबते देख उसके दोस्‍ता गंगा नदी से बाहर निकल कर घर की तरफ भाग गये। काफी देर बाद युवकों ने उसके परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को देकर मौके पर गंगा किनारे पहुंच गये। युवक की डूबने की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा, गोराबाजार चौकी इंचार्ज प्रवीण यादव हमराहियों व गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गये। खबर लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नही हुआ है। मोनू की मौत से आहत उसके मां राबिया का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply