ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: गंगा सिर्फ नदी नहीं बल्कि भारत की जीवन रेखा है -बृजेश कुमार श्रीवास्तव

गाजीपुर 29 अक्टूबर, 2024 – जिला गंगा समिति द्वारा गंगा उत्सव अभियान के अंतर्गत गंगा गाथा एवं गोष्ठी का आयोजन अलावलपुर स्थित आर एन इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। मुख्य अतिथि मा0 पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सुरेश राजभर ने कहा कि मां गंगा जीवन दायिनी के साथ साथ मोक्षदायनी भी हैं। गंगा जल से ही सभी को मुक्ति मिलती हैं सरकार के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति को मां गंगा एवं इसकी सहायक नदियों को स्वच्छ करने के लिए बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा सिर्फ नदी नहीं बल्कि भारत की जीवन रेखा है, इसे स्वच्छ एवं निर्मल बनाना सभी का नैतिक कर्तव्य हैं। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किए  सभी अतिथियों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली एवं पदयात्रा निकाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओमकार नाथ राय प्रवक्ता एवं विभाग प्रचारक विहिप ने बताया कि गंगा का जल हम सभी के लिए आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर शिव कुमार यादव मामा, अनिल कुमार राय, सन्तोष यादव, शिव कुमार राजभर, अजय आदि लोग उपस्थित रहे।