गाजीपुर – गंदे काम का आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर -अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 04.09.2024 को थानाध्यक्ष भावरकोल मय हमराह कर्म0गण के मय सरकारी वाहन के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व तलाश वाँछित अभियुक्त का भ्रमण करता हुआ कुण्डेसर चट्टी पर मौजूद थे कि मुखबीरी सूचना पर मु0अ0सं0 134/2024 धारा 64 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र दिनेश राम ग्राम सेमरा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर को माढ़ूपुर मोड़ से थानाध्यक्ष मय हमराही कर्म0गण के द्वारा पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अमित कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी सेमरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष बताया कि पूर्णतः विश्वास होने पर कि पकड़ा गया व्यक्ति मु0अ0सं0 134/2024 धारा 64 बीएनएस थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर का वाँछित अभियुक्त है जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 04.35 AM पर को पुलिस हिरासत मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- अमित कुमार पुत्र दिनेश राम निवासी सेमरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
01.मु0अ0सं0 134/24 धारा- 64 BNS थाना भावरकोल गाजीपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
01थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर।
02.का0 देवेन्द्र कुमार यादव थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर।
03.का0 गौरव राय थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर।