गाजीपुर-गच्चे पे गच्चा देता पुलिस को कुख्यात शिवा बिन्द

गाजीपुर पुलिस डाल-डाल तो कुख्यात शिवा बिन्द पात-पात का खेल कई साल से गाजीपुर मे बडे जोर- शोर से चल रहा है। कल सैदपुर कोतवाल देवचन्दपुर पेट्रोल पंम्प पर खडे हो कर रात्री 10.30 बजे आने जाने वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि उनके मोबाईल पर उनके खास मुख्बीर का फोन आता है कि कुख्यात अपराधी शिवा बिन्द अपने दो साथियों के साथ बाईक से भीतरी की तरफ कीसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। उसी समय क्राईम ब्राँच के प्रभारी तेजबहादुर सिह ने सैदपुर कोतवाल से सम्पर्क कर उनकी लोकेसन की जानकारी लिया। दोनो टीमे जब भितरी के करीब गांगी नदी के करीब जब पहुँची तो आगे बाईक से तीन लोग जाते दिखे। अपने पीछे पुलिस का वाहन देख बाईक सवार अत्यधिक गति से भागने लगे। आगे-आगे कुख्यात शिवा बिन्द और पीछे- पीछे पुलिस । कुछ दुर आगे जा कर अपराधियों ने आगे-आगे चल रहे सैदपुर कोतवाल त्रिलोकी सिह पर फायर झोंक दिया , पुलिस ने भी दो राऊंड गोलीयाँ चलाया लेकिन कुख्यात शिवा बिन्द पुलिस को एक बार फिर गच्चा देने मे कामयाब हो गया। सैदपुर कोतवाल ने शिवा बिन्द निवासी रजदेपुर देहाती, रामू बिन्द निवासी सोनहरियाँ (डिलियाँ) थाना कोतवाली गाजीपुर तथा उमेश यादव उर्फ छोटू निवासी कुसमींखुर्द थाना नन्दगंज के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमाँ सैदपुर कोतवाली मे पंजीकृत कराया ।