गाजीपुर-गुरुवार को भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के सहाबपुर गांव की दलित बस्ती निवासी एक युवक शराब के नशे में इस कदर टुन्न हो गया कि उसने हंसिए से अपना ही गला व पेट को काटकर खुद को लहूलुहान कर डाला। काफी देर बाद उसकी चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने उसके परिजनों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गांव निवासी मनोज कुमार आयु 30 वर्ष रोज शराब पीता था। गुरूवार को सुबह ही उसने काफी शराब पी ली थी और सुबह से नशे में धुत्त होकर वो अपने घर के बाहर मड़ई में सोया था। दोपहर में उसके परिजन काम करने खेतों पर चले गए तो। इस बीच खुद को अकेला पाकर उसने घर के अंदर रखे हंसिए से अपना गला व अपना पेट काट डाला और लहूलुहान होकर छटपटाते हुए वहीं गिरकर तड़पने लगा। काफी देर बाद उसकी चीख सुनकर पड़ोसियों को कुछ शंका हुई तो वो अंदर पहुंचे और वहां की स्थिति देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी तो रोते बिलखते पहुंचे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां भी हालत में सुधार न होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। पड़ोसियों ने बताया कि वो सुबह से ही शराब पीकर लोगों को गालियां दे रहा था। वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। कोतवाल अनुराग कुमार ने बताया कि हालत गंभीर है, उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया
