गाजीपुर-गजब का है जज्बा समाज सेवा का

गाजीपुर-देशव्यापी 21 दिवसीय लाक डाउन के दौरान कोरोना वायरस(महामारी) से बचाव हेतु चलाये जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रवीण कुमार पाण्डेयपी.जी. कॉलेज गाज़ीपुर अपने साथियों तथा बड़े भाइयों व करण्डा थाना प्रसाशन यश.आई जमालुद्दीन सर के साथ बरियाँ के मुसहर बस्ती में आज राहत सामग्री के रूप में सैकड़ों लंच पैकेट बाटा गया तथा कोरोना वायरस जैसी इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया
आप सभी जनपद वासियों से यह विनती है कि जहां कहीं भी गरीब तथा असहाय लोग मिले आप अपनी तरफ से जितना हो सके उतनी मदद जरूर करें
इस मौके पर शशांक भूषण दुबे.चंद्रेश दुबे. भाजपा मंडल मंत्री अमित चौरसिया.आशीष यादव रोहित पाण्डेय आलोक दुबे समशाद अहमद.गोलू अम्बेडकर.अजय यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply