गाजीपुर: गरीबी के चलते बीटीसी प्रथम वर्ष की छात्रा ने किया आत्महत्या

गाजीपुर: जंगीपुर थाना क्षेत्र के बिराइच गांव निवासी राजकुमार राम के घर की आर्थिक स्थिति की स्थिति ठीक नहीं है । इसके चलते उनकी 22 वर्षीय बेटी नीतू अपने मामा हीराराम ग्राम कहोतरी थाना विरनो के घर रहकर बीटीसी प्रथम वर्ष की पढ़ाई करती थी।।जब प्यारी बिटिया बड़ी हुई तो पिता को उसके हाथ पीला करने की चिंता सताने लगी। पिता ने दौड़ भाग कर बेटी की शादी अप्रैल 2025 में तय कर दिया। शादी का दिन जैसे-जैसे नजदीक आने लगा पिता राजकुमार पैसे की व्यवस्था को लेकर परेशान रहने लगे। आर्थिक रूप से परेशान पिता ने पुत्री की शादी के लिए अपनी पुस्तैनी जमीन बेचने का निर्णय किया। पिता के इस निर्णय की जानकारी उनके पुत्रों को हुई तो वे पिता के इस निर्णय और सोच का विरोध करने लगे। इस मुद्दे को लेकर प्रतिदिन परिवार में पिता और पुत्रों में कलह होने लगी तो पिता ने जंगीपुर थाने में अपने पुत्रों के खिलाफ तहरीर भी दिया। अपनी शादी को लेकर घर प्रतिदिन कलह होता देख और पिता राजकुमार को परेशान देख कुमारी नीतू ने शनिवार के दिन जो अपने मां के घर में रहकर अध्ययन करती थी।घर मे लगे पंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना अध्यक्ष बिन्द कुमार ने बताया की नीतू की मौत के बाद मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई थी। पता चला कि वह खुद शादी को लेकर परिवार में हो रहे आए जिनकी कलह से काफी परेशान रहती थी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भिजवा दिया गया है।