गाजीपुर-अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ,भाकपा (माले) की ओर से राशन लूटेरे कोटेदारों का लाइसेस रदद करों ,बढा़ हुआ विजली बिल भेजकर जबरियां वसूली के खिलाफ ,आवास और शौचालय के घटियां निर्माण की जाॅच कराओ आदि सवालों को लेकर सैदपुर तहसील सादात ब्लाक के बघेलापुर दलित वस्ती मे धरना दिया
धरना को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव रामप्यारे राम ने कहा कि लाकडाउन के चलते गरीब की हालत बद से बदतर हो गई दाल और सब्जी खरीदने की क्षमता नही है किसी तरह दोनो टाइम बोरन का काम चला रहे है नून रोटी से पेट भरने को मजबूर है इसलिए जरूरी है योगी मोदी भाषण से पेट भरना बंद करे गावों मे गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिए दो सौ दिन काम रोजाना पांच सौ रूपया दाम देने की नही तो दस हजार रूपया गुजारा भत्ता देने की बात उठाई साथ घटिया मैटेरियल का प्रयोग कर बघेलापुर , हीराधरपुर,बडा़गाॅव मिर्जापुर मे शौचालय आवास निर्माण की टीम गठित कर जाॅच कराने की माॅग किया।
उन्होने कहा कि विजली का बढा़ हुआ बिल भेजकर गुन्डागर्दी के बल पर वसूली की जा रही है उन्होने विजली बिल की मनमानी वसूली पर रोक लगाने बिल ठीक करने की माॅग उठाई।
वही रफीपुर में वनबासियों की जमीन पुलिस बल लगाकर दवंगो के पक्ष मे अवैध निर्माण करने वाले अधिकारियों और सैदपुर कोतवाल को दंडित करने की अवैध कब्जा हटाने गरीबों को आवासीय पट्टा करने की माॅग उठाई।
धरना को गुलाब सिंह ,रामबृक्ष मौर्य ,बुद्धू वनबासी , रामजन्म ,गुडडू ,अमर वनबासी, रविन्द्र कश्यप,अजित कुमार ,लालबिहारी ,मुन्ना वनबासी,रामजन्म वनबासी , ने सम्बोधित किया अध्यक्षता जमुना गोड़ ने किया।
प्रेषक-रामप्यारेराम जिला सचिव गाजीपुर
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.