गाजीपुर-गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

143

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे  अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 20.12.2022 को उ0नि0 आशुतोष शुक्ला मय हमराह के साथ रोकने जुर्म जरायम व अपराधियो की धर पकड़ हेतु अन्दर थाना क्षेत्र मामूर थें कि जरिए मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति नाजायज गांजा लियें हुए रसूलपुर तिराहा पर खड़ा है । इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम प्रस्थान कर रसूलपुर से 20 मीटर पहले पहुंचे एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया चेकिंग करने पर व्यक्ति के पास से 1 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ अभियुक्त की नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गोविन्द कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी ग्राम कोदई थाना नगरा जनपद बलिया बताया अभियुक्त का यह कृत्य जुर्म धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 06.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।  
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण–
1.गोविन्द कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी ग्राम कोदई थाना नगरा जनपद बलिया
बरामदगी का विवरण–
1.01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा

गिरफ्तार करने वाली टीम
1-उ0नि0 आशुतोष शुक्ला थाना कासिमाबाद, गाजीपुर
2- का0 विमलेश कुमार थाना कासिमाबाद, गाजीपुर
का0 सुधीर कुमार थाना कासिमाबाद, गाजीपुर

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries