गाजीपुर-जनपद पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियों की गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए टीम बनाकर सक्रिय उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह द्वारा अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ निरहु का पूरा से एक अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया। जिसकी जमा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से गांजा व अवैध तमंचा कारतूस के साथ बरामद हुआ।इस मामले मे अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुंवर पुत्र जितेंद्र कुंवर निवासी ग्राम डेहरी थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार का रहने वाला है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल विजय कुमार यादव, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार गौड़ थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma