गाजीपुर-गांधी, स्वच्छता और श्रद्धांजलि

283

गाजीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके साथ ही महापुरुषों गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन कर श्रद्धाभाव से झंडारोहण किया और राष्ट्र गान गाकर उनके सम्मान में राष्टभक्ति के नारे लगाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह आमघाट गांधी पार्क में विगत वर्षों के भाति साफ-सफाई कर पार्क में स्थित प्रतिमा को साफ कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात शास्त्री नगर चौराहे पर स्थित लालबहादुर शास्त्री प्रतिमा की साफ-सफाई कर क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा ने झंडारोहण किया और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा, सुनील सिंह, रामनरेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह, अच्छे लाल गुप्ता, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, रासबिहारी राय, सुनील गुप्ता, आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता, अजय राय, गुलाम कादिर राईनी, नीरज कुमार मानू, नंदू कुशवाहा, अजय कुशवाहा, रेनू गुप्ता, अभिनव सिंह, अजय राय, सोमेश मोहन राय, कमलेश बिंद, गर्वजीत सिंह, हेमंत त्रिपाठी, विरेन्द्र चौहान, अजीत सिंह, सूर्य प्रकाश यादव आदि उपस्थित थे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता के नेतृत्व में झंडारोहण कर दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सुरेश बिंद, अजीत सिंह अशोक मौर्य, सुनील यादव, राहुल आदि मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries