बलिया-बलिया के चिलकहर में चल रही अंतर्राज्यीय 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को गाज़ीपुर क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक के शानदार 62 रनों की बदौलत मऊ को 28 रनों से पराजित कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
टॉस जीतकर गाज़ीपुर क्रिकेट एकेडमी के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट की क्षति पर 149 रन बनाए, जिसमें अभिषेक ने 62 रन (16,64) सौरव ने 25 (16,44) तथा विशाल ने 21(14,61) रनों का योगदान दिया।मऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निगम व राहुल ने क्रमशः 2-2 तथा आलोक व अवनीत ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।150 रनों के जवाब में खेलने उतरी मऊ की पूरी टीम गाज़ीपुर क्रिकेट एकेडमी की साधी गेंदबाज़ी के आगे 121 रनों पर आल आउट हो गई , जिसमे गामा ने 30 रन (62) , राहुल ने 25 रन (43) बनाएं, गाज़ीपुर क्रिकेट एकेडमी की ओर से अश्विनी व विशाल यादव ने 2-2, सौरव,अजय तथा अभिनव ने 1-1विकेट प्राप्त किए , अश्विनी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में एक मेडन के साथ मात्र 10 रन दिए ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma