गाजीपुर-गाजीपुर की बेटी से सीएम योगी ने किया बात,जानें क्या हुई बात

गाजीपुर- कोटा राजस्थान से बस द्वारा घर आए छात्रों से आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हालचाल जाना। इसी क्रम में शालिनी राय जो सदर कोतवाली क्षेत्र की कृषि कॉलोनी परिवार की रहने वाली है।इनके पिता ओमप्रकाश राय नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय से संबंध है और यही कृषि विभाग में कार्यरत हैं। कोटा से इनकी पुत्री शालिनी राय बस द्वारा गाजीपुर वापस आई है। शालिनी कोटा मेडिकल परीक्षाओं (नीट) की तैयारी के सिलसिले में पिछले 1 वर्ष से रह कर प्रतियोगिता की तैयारी कर रही थी। आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से जो जूम ऐप के जरिए वीडियो चैट में बातचीत के दौरान शालिनी और उसके परिवार का कुशल छूम जाना इससे परिवार के लोग काफी खुश और उत्साहित थे। शाम लगभग 4:45 बजे जनपद की बिटिया शालिनी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 5 मिनट तक वार्ता किया, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शालिनी से उसका और उसके परिवार का कुशल क्षेम पूछ कर घर पर मेहनत से पढ़ाई करने की बात कही। मुख्यमंत्री को राजस्थान के कोटा से सुरक्षित घर पहुंचाए जाने पर शालिनी ने धन्यवाद देते हुए लगभग एक माह से लाँकडाउन जारी है हमें अभी कितने दिनों तक लाख डाउन में रहना पड़ेगा ? शालिनी के इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर शालिनी को समझाते हुए कहा कि देखिए कैरोन महामारी की वजह से यह कदम उठाया गया है ,यह एक आवश्यक कदम है।यह वायरस जल्द जाने वाला भी नहीं है इसलिए प्रधानमंत्री जी ने जो बात कही की “जान है तो जहान है” वह बात सही है। अभी उस पर अमल करने का समय है अभी लाँकडाउन मे हम चरणबद्ध तरीके से ही ढील देंगे। इसके लिए सरकार प्रयासरत भी है। आप सब लोग सुरक्षित रहें यही सरकार का प्रयास है।उन्होंने कहा कि जनहित में ही यह फैसला सरकार ले रही है और काम भी कर रही है ।आप सब बिल्कुल ना घबराए संयम से काम ले मुख्यमंत्री ने एक अभिभावक के तौर पर कहा कि आप सब लोग घर में रहकर लाँकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रहे. जिस कार्य के लिए आप कोटा गई थी उसे घर पर रहकर ईमानदारी से पूरा करें। कोटा राजस्थान से बस द्वारा घर आए छात्रों से आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जरिए हाल-चाल जाना। शालिनी राज सदर कोतवाली क्षेत्र की कृषि कालोनी बडी़ बाग की रहने वाली है।इनके पिता ओम प्रकाश राय नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय संबद्ध है, और यही कृषि विभाग में कार्यरत है।

Leave a Reply