गाजीपुर-गाजीपुर के व्यक्ति की कोरोना से अहमदाबाद में मृत्यु

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचवर गांव निवासी रामप्रवेश सिंह उम्र 56 वर्ष पुत्र राधेश्याम सिंह की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामप्रवेश सिंह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में रहकर विगत 25 वर्षों से ट्रांसपोर्ट में नौकरी करते थे । 23 अप्रैल को इनको ब्रेन हेमरेज हो गया इनकी पत्नी मीना सिंह व पुत्र प्रशांत सिंह तथा पुत्री मोनी ने अहमदाबाद सिटी मेडिकल कॉलेज मे इन्हें ले जाकर भर्ती कराया।जब इनकी जांच हुई तो ए कोरोना पाजटिव पाए गए। इनकी पुत्री और पुत्र का तथा पत्नी का जब जांच हुआ तो सभी तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद रामप्रवेश सिंह के ब्रेन का ऑपरेशन 24 अप्रैल को हुआ तथा 27 अप्रैल दिन सोमवार के अपराह्न 3:00 बजे शाम को इनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन ने उनके पुत्र प्रशांत की उपस्थिति में बिना मुखाग्नि दिए दाह संस्कार कर दिया तथा उनके परिवार को प्रशासन की देखरेख में कोरेंटाइन किया गया।जब इनके मरने की सूचना मोबाइल फोन द्वारा बाराचवर ने उनके परिवारी जनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।इनके मौत की सूचना पाकर आस-पड़ोस के लोग इनके माता-पिता को ढाढस बंधा रहे हैं। यह तीन भाई थे तथा यह तीनों भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके माता-पिता अभी जीवित है।इनके दो भाई हरियाणा और दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं।ये दोनों भी हरियाणा में फंसे हुए हैं।रामप्रवेश की दो बेटियां और एक बेटा है।बड़ी बेटी की शादी हो गई है।अविवाहित एक बेटा और बेटी अपने माता पिता के साथ अहमदाबाद में रहते है।

Leave a Reply