गाजीपुर-गुप्ता जी रात सो गये और चोर माल ले गये
गाजीपुर। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के चिउटहा गांव में स्थित एक मकान के दरवाजा का ताला तोड़कर चोरों ने बुधवार की रात खंगाला। इस दौरान कमरा में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखा दो हजार नकदी सहित लाखों के जेवरात उठा ले गए। तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
घटना के संबंध में बताया गया है कि क्षेत्र के चीउटहा गांव निवासी सतीश गुप्ता का परिवार रोज की तरह बुधवार की रात भी खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरा में सो गया। सतीश गुप्ता नीचे के कमरा में, जबकि उनका पुत्र और बहू का परिवार छत के ऊपर दूसरे तल के एक कमरे में सोए थे। किसी समय चोर मकान के मेन दरवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए। जिस कमरा में लोग सो रहे थे, उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरा में रखे अलमारी को तोड़कर दो हजार नकदी सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लेकर चम्पत हो गए। रात में करीब 2 बजे सतीश जगने के बाद बाहर निकलना चाहे तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था। इससे वह हैरान हो गए और ऊपर सो रहे पुत्र और बहू को आवाज दिया तो उनके भी कमरा का दरवाजा बाहर से बंद था। मोबाइल द्वारा एक-दूसरे से वार्ता करने के बाद किसी तरह लोग दरवाजा खोलकर बाहर निकले। कमरा में गए तो देखा कि आलमारी टूटी थी और सामान इधर-उधर बिखरा था। पड़ताल किया तो पता चला कि नकदी-जेवरात गायब था। तत्काल परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ करने के साथ ही जांच-पड़ताल की। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाए।